खेल

रणजी ट्रॉफी : सतीश ने विदर्भ को संभाला

कोलकाता, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| गणेश सतीश (नाबाद 71) की अर्धशतकीय पारी के कारण विदर्भ की टीम कर्नाटक के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अभी भी मैच में बनी हुई है। तीसरे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने दिन का अंत चार विकेट के नुकसान पर 195 रनों के साथ किया। सतीश के साथ अक्षय वाडकर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।

दूसरी पारी खेलने उतरी विदर्भ की शुरुआत खराब रही। टीम के खाते में एक भी रन नहीं था कि विनय कुमार ने विदर्भ के कप्तान फैज फजल को पवेलियन भेज दिया। वसीम जाफर (33) और संजय (17) ने टीम का स्कोर 36 तक पहुंचाया तभी स्टुअर्ट बिन्नी ने संजय को पवेलियन भेज दिया।

सतीश और जाफर ने 26 रन जोड़े ही थे कि श्रीनाथ अरविंद ने जाफर की पारी का अंत किया। 62 रनों पर तीन विकेट विदर्भ ने खो दिए थे। ऐसे में सतीश को वानखड़े (49) का साथ मिला। दोनों ने टीम का स्कोर 150 तक पहुंचा दिया। अर्धशतक से एक रन दूर वानखड़े की पारी को अरविंद ने समाप्त किया।

इसके बाद सतीश और वाडकर ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। सतीश ने अपनी पारी में अभी तक 128 गेंदें खेलीं है और 10 चौके मारे हैं।

इससे पहले, कर्नाटक ने दिन की शुरुआत आठ विकेट के नुकसान पर 294 रनों के साथ की थी। 148 रनों पर नाबाद लौटने वाले बल्लेबाज करुण नायर (153) पांच रन और जोड़कर पवेलियन लौट लिए। उन्होंने 287 गेंदों की पारी में 20 चौके और एक छक्का लगाया।

विनय कुमार (21) के रूप में कर्नाटक का आखिरी विकेट गिरा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close