खेल

मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स सीजन-1 गुरुग्राम राउंड में चमके विशाल, अभिषेक और बानी

गुरुग्राम, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स-2017 (सीजन 1) के राउंड-5 का आयोजन स्थानीय लीजर वैली ग्राउंड में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

गुरुग्राम राउंड में दिल्ली-एनसीआर और आसपास के शहरांे के 300 से अधिक प्रतिभागी आए। सभी ने ट्रैक पर अपने ड्राइविंग का कौशल दिखाया और सभी के प्रदर्शन में गर्मजोशी दिखी। रेस ट्रैक को खास डिजाइन से चुनौतीपूर्ण बनाया गया था, जिसमें आगे निकलने के लिए प्रतिभागियों के बीच कांटे का टक्कर देखा गया। दर्शकों के लिए यह रेस देखना बेहद रोमांचक अनुभव रहा।

प्रतिस्पर्धा के समापन में सबसे आगे आए 3 विजेता हैं, विशाल कटारिया जो सबसे तेज गैर-पेशेवर प्रतिभागी के रूप में सामने आए। सभी प्रतिभागियों में सबसे तेज (ऑन-द-स्पॉट) का खिताब अभिषेक मिश्रा को मिला। इसी तरह सभी कैटेगरी में महिला रेसरों में सबसे तेज का खिताब बानी यादव को मिला।

इस अवसर पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड डेप्युटी जेनरल मैनेजर (मार्केटिंग) अमन धींगड़ा ने कहा, मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स 2017 को लेकर पूरे देश और खास कर गुरुग्राम में लोगों का जोश और आयोजन की सफलता देख कर हम बहुत खुश हैं। हमारा मकसद लोगों को रेस में सुरक्षा के साथ भाग लेने का मस्ती भरा अनुभव देना है ताकि उभरती प्रतिभाओं को नियंत्रित परिवेश में अपना कौशल निखारने का अवसर मिले। प्रतिभागियों के जोश, उनकी ऊर्जा और कौशल को देख कर मुझे विश्वास है कि मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स 2017 का यह आयोजन बहुत सफल होगा।

8 सितंबर से बंगलुरु में शुरू मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स 2017 (सीजन 1) का अगला चरण पूर्वी क्षेत्र में होगा। ऑटोप्रिक्स का राउंड-6, 5 से 7 जनवरी तक गुवाहाटी में होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close