अन्तर्राष्ट्रीय

पुतिन ने विश्व कप आयोजन स्थलों पर निर्माण में देरी का संज्ञान लिया

मास्को, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| रूस के राष्ट्रपति ब्वादिमीर पुतिन ने 2018 फीफा विश्व कप में उपयोग में लाए जाने वाले स्टेडियमों के निर्माण में देरी का संज्ञान लिया है। मास्को में गुरुवार को आयोजित डब्ल्यूटीसी कांग्रेस सेंट में संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुतिन ने सामारा कॉसमोस एरेना के निर्माण में देरी का हवाला दिया। इस स्टेडियम में विश्व कप के ग्रुप स्टेज और अंतिम-16 दौर के मुकाबले खेले जाने हैं।

पुतिन ने कहा, हर चीज प्लान के मुताबिक चल रही है लेकिन 11 शहरों में बनाए जा रहे 12 स्टेडियमों मे से एक में देरी की खबर है। वैसे मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि हर काम स्तरीय होगा और समय पर पूरा होगा।

नए साल की शुरुआत के साथ ही 12 में से 11 स्टेडियम फुटबाल की विश्व नियामक संस्था-फीफा को सौंप दिए जाने हैं लेकिन 45 हजार क्षमता वाले कॉसमोस एरेना का काम अप्रैल या फिर मई तक पूरा नहीं हो सकता।

विश्व कप का आयोजन जून-जुलाई में होना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close