Main Slideउत्तर प्रदेश

छात्राओं में आत्मनिर्भरता के गुण विकसित कर रहा जेकेपी : अरबाज खान

 

कुंडा (प्रतापगढ़)। जगद्गुरु कृपालु परिषत् (जेकेपी) की ओर से संचालित कृपालु महिला महाविद्यालय के आठवें वार्षिकोत्सव ‘उत्थान’ में कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में मुख्य और विशिष्‍ट अतिथियों के रूप में ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट (एआईएटीएफ) प्रमुख मनिंदरजीत सिंह बिट्टा और एक्‍टर अरबाज खान मौजूद रहे। दोनों अतिथियों ने बालिका शिक्षा के क्षेत्र में जेकेपी के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

बॉलीवुड के अभिनेता अरबाज खान ने कहा कि जगद्गुरु कृपालु परिषत् की ओर से संचालित कृपालु महिला महाविद्यालय अलग-अलग धर्मों और वर्गों की हजारों बेसहारा और गरीब लड़कियों को 100 प्रतिशत मुफ्त एजुकेशन दे रहा है। यहां की लड़कियों के सपनों को जेकेपी हौसलो के पंख दे रहा है। उन्‍होंने इन सामाजिक कार्यों के लिए जेकेपी की अध्यक्ष डॉ. विशाखा त्रिपाठी, डॉ. श्यामा त्रिपाठी, डॉ. कृष्णा त्रिपाठी, राम भैया और उनके भाई लक्ष्मण को बधाई दी।

अरबाज ने आगे कहा कि सरकार ने कुछ साल ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना को बढ़ावा दिया था, लेकिन प्रतापगढ़ में लड़कियों को सशक्त करने की कोशिशें पिछले कई साल से जारी हैं। कुंडा आने पर पता चला कि  सितम्बर 2016 में एक साथ 5700 लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई। महिला सुरक्षा की दिशा में यह कदम अभूतपूर्व हैं। इस प्रोग्राम को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी जगह मिली है।

अभिनेता ने यह भी याद दिलाया कि कृपालु परिषद की ओर से समय-समय पर विशाल भोज, कम्बल वितरण और स्कूल सामग्री भी बांटी जाती है। बोले–ये सभी काम वे ही कर सकते हैं  जिनके मन में समाजसेवा का भाव  कूट-कूट कर भरा हो।  तीनों दीदी, जगद्गुरु कृपालु जी के इस सपने को जिस तरह आगे बढ़ा रही हैं, उनकी जितनी तारीफ की जाए, कम है।

मुफ्त शिक्षा दे जेकेपी कर रहा मानवता की सेवा : मनिंदरजीत सिंह बिट्टा

ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट (एआईएटीएफ) के प्रमुख मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने मौजूद लोगों से कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि जगद्गुरु कृपालु परिषत ग्रामीण इलाकों की छात्राओं को उच्च स्तर की मुफ्त शिक्षा देकर मानवता की सेवा कर रहा है। उन्‍होंने उम्मीद जताई कि जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की प्रेरणा से उनके तीनों शिक्षण संस्थान जिस तरह भावी पीढी को दशा और दिशा देने का कार्य कर रहे हैं, उससे देश निश्चित तौर पर प्रगति करेगा। बिट्टा ने यह भी कहा कि छात्राओं के संवर्धन की ऐसी पहल उन लोगों को और प्रोत्साहित करेगी, जो अपने कार्यों और प्रतिभा के दम पर प्रदेश का नाम ऊंचा करने का सपना देखते हैं।

महिला शिक्षा और समाजसेवा में जेकेपी का योगदान अनुकरणीय : केशव प्रसाद मौर्या

यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को कृपालु महिला महाविद्यालय के आठवें वार्षिकोत्सव में आना पूर्व निश्चित था, लेकिन ऐन समय पर उनका यहां आने का कार्यक्रम रद्द हो गया। हालांकि उन्होंने मोबाइल फोन से संबोधन कर वार्षिकोत्सव में मौजूद गणमान्य अतिथियों और छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने अपने संक्षि‍प्त भाषण में जगद्गुरु कृपालु परिषत् के सामाजिक कार्यों की सराहना की। डिप्टी सीएम मौर्या ने कहा कि परिषत् ने अध्यात्म और समाजसेवा का जो उदाहरण दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है, वास्तव में वह अनुकरणीय है। बालिका शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में परिषत् के कार्य वाकई सराहनीय हैं। यही वजह है कि कुछ महीनों पहले ही डॉ विशाखा त्रिपाठी को विजनरी ऑफ यूपी अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

जेकेपी चिकित्‍सालय में होता मुफ्त इलाज : राम पुरी

इस अवसर पर जेकेपी के सचिव रामपुरी ने बताया कि परिषत् की ओर से मनगढ़ आश्रम में बालिकाओं के लिए प्राइमरी से परास्‍नातक तक की शिक्षा मुफ्त दी जाती है। इसके तहत छात्राओं को उनके घर से लाने और ले जाने की भी सुविधा दी जाती है।

राम पुरी ने बताया जगद्गुरु कृपालु चिकित्‍सालय में रोगियों के भी मुफ्त इलाज की व्‍यवस्‍था है। हम रोगियों के परिवारीजनों के खाने–पीने और रहने का भी प्रबंध करते हैं। इसके अलावा समय-समय पर मुफ्त नेत्र चिकित्‍सा शिविर व अन्‍य चिकित्‍सा शिविर का आयोजन भी परिषत् की ओर से किया जाता है।

समारोह में जेकेपी की अध्यक्ष डॉ. विशाखा त्रिपाठी, डॉ. श्यामा त्रिपाठी और डॉ. कृष्णा त्रिपाठी भी मौजूद रहीं। अतिथियों के संबोधन से पहले कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से किया। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रमों का दौर चला। छात्राओं के गीत–संगीत और सामाजिक कार्यक्रमों की मोहक प्रस्‍तुतियां देखते ही बन रही थीं। लोगों ने तालियां बजाकर छात्राओं का उत्‍साहवर्धन किया। इस दौरान मेधावी छात्राओं को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए।

आत्‍मनिर्भर बनने के गुर सिखा रहा जेकेपी

ग्रामीण एवं निर्धन बालिकाओं के शैक्षिक उत्थान के लिए जगद्गुरु कृपालु परिषत् एजुकेशन की ओर से प्रतापगढ़ जिले की कुंडा तहसील में तीन शिक्षण संस्थान-कृपालु महिला महाविद्यालय, कृपालु बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज और कृपालु बालिका प्राइमरी संचालित किए जाते हैं। इन संस्थानों में बालिकाओं को प्राइमरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक नि:शुल्क शिक्षा देकर उन्हें आत्म-निर्भर बनाने की कोशिश की जाती है। खास बात यह है कि इन संस्थानों में प्रोफेशनल कोर्सेज भी चलाए जाते हैं ताकि लड़कियां आत्मनिर्भर बन सकें।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close