प्रदेश

बंदर ने छीना व्यापारी से रुपयों का बैग, छत से नीचे फेंकता रहा नोट

एटा। उत्तर प्रदेश में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। बंदर किसी के घर में घुस जाते हैं और अपना आतंक मचाकर वहां से नौ दो ग्यारह हो जाते हैं। एटा में बंदरों का खौफ देखने को मिला जब एक व्यापारी से बंदर ने हजारों रुपये उड़ा लिए और छत पर बैठकर नोट को हवा में उड़ाता नजर आया। इसके बाद व्यापारी छत के नीचे खड़ा होकर केवल देखता रहा।

असहाय व्यापारी कुछ कर भी नहीं कर सका। इस मौके पर वहां पर लोगों की भीड़ लग गई और इस पूरे घटनाक्रम को लोग अपने कैमरे में कैद करने लगे। लोगों की मदद से व्यापारी ने बड़ी मशक्कत के बाद बैग बंदर के कब्जे से छुड़ाया। हजारों रुपये बंदर ने टुकड़े-टुकड़े कर दिए। कस्बे में मामला दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।

पूरा मामला एटा ने अवागढ़ के क्षेत्र का बताया जा रहा है। एटा से मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी बुधवार की सुबह बैग में पचार हजार रुपया लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था लेकिन रास्ते में बंदर ने उस व्यापारी ने रुपया से भरा बैग छिनकर चलता बना। उसने छत पर बैठकर पांच-पांच सौ के नोटों को फांड़-फाडक़र नीचे फेंकना शुरू कर दिया। इस इलाके में कस्बा अवाग में बंदरों देखते ही बनता है। आए दिन बंदरों का खौफ इतना बढ़ गया है कि लोगों का आना जाना मुश्किल हो रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close