खेल

न्यूजीलैंड के डिफेंस को तोड़ना होगा : फारवर्ड फरफान

लीमा, 14 नवंबर (आईएएनएस)| पेरू के फारवर्ड जेफ्फरसन फरफान ने कहा कि उनकी टीम बुधवार को विश्व कप क्वालीफाइंग के प्लेऑफ मैच में न्यूजीलैंड के डिफेंस को तोड़ने का हर भरसक प्रयास करेगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वेलिंग्टन में शनिवार को खेले गए प्लेऑफ के पहले चरण का मैच दोनों टीमों के बीच गोलरहित ड्रॉ रहा।

फरफान ने कहा कि लीमा के एस्तादियो नेशनल में खेले जाने वाला बहुत मुश्किल होगा।

फरफान ने संवाददाताओं से कहा, न्यूजीलैंड के डिफेंस को तोड़ना आसानव् नहीं होगा, लेकिन हमें अपना हर भरसक प्रयास करना होगा।

उन्होंने कहा, हमें बहुत संघर्ष करना होगा और हम इस प्रकार के अवसर को नहीं छोड़ सकते।

इस मैच में फरफान साथी खिलाड़ी पाओलो गुएरेरो की अनुपस्थिति में पेरू की अटैंकिंग पंक्ति का नेतृत्व करेंगे। गुएरेरो पर डोपिंग टेस्ट में असफल होने के कारण प्रतिबंध लगाया गया है।

पेरू का लक्ष्य 1982 के बाद पहली बार विश्व कप फाइनल्स में स्थान हासिल करना है, वहीं न्यूजीलैंड चौथी बार विश्व कप में प्रवेश हासिल करने की कोशिश करेगा।

विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल जुन और जुलाई में रूस के 11 शहरों में होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close