खेल

हर्नानेस को ब्राजील टीम में वापसी की आशा

रियो डी जनेरियो, 8 नवंबर (आईएएनएस)| जुवेंतस और इंटर मिलान के पूर्व मिडफील्डर हर्नानेस को अब भी उम्मीद है कि उन्हें अगले साल आयोजित होने वाले विश्व कप के लिए ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम में शामिल किया जाएगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हर्नानेस ने इस जुलाई में एक साल के ऋण करार के तहत साओ पाउलो में शामिल होने के बाद से अपनी फॉर्म को बेहतर किया है।

हर्नानेस जुलाई में हेबेई चाइना फार्च्यून क्लब से साओ पाउलो में शामिल हुए थे।

समाचार पोर्टल ‘गजेटा एस्पोर्टिवा’ को दिए बयान में हर्नानेस ने कहा, मैंने हमेशा से राष्ट्रीय टीम के बारे में सोचा है। मैंने इस लक्ष्य को हासिलव करने के लिए किए जा रहे काम को नहीं रोका है। मैंने जिस भी क्लब के लिए अब तक खेला है, उससे कुछ न कुछ सीखा है। हालांकि, इस दौरान राष्ट्रीय टीम में शामिल होने की आशा मैंने कभी नहीं छोड़ी।

ब्राजील के लिए हर्नानेस ने साल 2014 में आयोजित हुए विश्व कप टूर्नामेंट के बाद से अब तक कोई मैच नहीं खेला है।

साओ पाउलो के लिए इस सीजन में अब तक हर्नानेस ने 16 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने नौ गोल दागे हैं और तीन गोल दागने में मदद की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close