राष्ट्रीय

छग : बीजापुर के बच्चों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

रायपुर, 5 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से रविवार को उनके निवास में बीजापुर जिले के स्कूली बच्चों और महाविद्यालय के विद्यार्थियों से सौजन्य मुलाकात की।

ये बच्चे राज्योत्सव भ्रमण के लिए राजधानी रायपुर आए हैं। इस दल में नर्तक दल के कलाकार भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने बच्चों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के जीवन की प्रेरणादायक कहानियां सुनाईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि मन में दृढ़ इच्छाशक्ति है और हम मेहनत करने के लिए तैयार हैं, तो किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की समझाईश दी। उन्होंने जीवन में खेलों के महत्व के बारे में भी बच्चों को बताया।

डॉ. सिंह ने बच्चों से कहा कि वे पेड़ लगाएं, स्वच्छता की आदत डालें और स्वच्छता अभियान के बारे में अपने माता-पिता से भी बात करें। इस अवसर पर वन मंत्री महेश गागड़ा ने भी बच्चों को संबोधित किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close