राष्ट्रीय

सुषमा ने केन्या में भारतवंशी की मौत पर शोक जताया

नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को भारतीय मूल के केन्याई नागरिक बंटी शाह की मौत पर शोक जताते हुए शाह के परिवार की मदद करने का आश्वासन दिया।

शाह की नैरोबी में अक्टूबर में पुलिस की गोलीबारी में मौत हो गई थी।

सुषमा ने नेत्रा पारिख के एक ट्वीट के जवाब में कहा, मुझे नैरोबी में भारतीय उच्चायुक्त से रपट मिली है। मृतक बंटी शाह भारतीय मूल का केन्याई नागरिक था।

नेत्रा पारिख ने सुषमा स्वराज से पीड़ित परिवार की मदद करने का आग्रह किया था।

सुषमा ने ट्वीट में कहा, केन्या के सुरक्षाबल शाह के घर के पास इमारत में आतंकवाद रोधी अभियान में संलग्न थे। बंटी ने सोचा कि हथियारबंद लुटेरों ने घुसपैठ की है, इसलिए उसने हवा में गोलियां चला दी।

सुषमा आगे कहती हैं, इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाई, जिसमें बंटी की मौत हो गई। केन्या पुलिस को इस घटना पर खेद है। भारतीय उच्चायोग पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद पहुंचाएगा। मेरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है।

गौरतलब है कि यह घटना नैरोबी में 22 अक्टूबर को तड़के तीन बजे हुई थी। उस समय बंटी कुछ हलचल सुनकर जाग गया और पहली मंजिल पर अपने शयनकक्ष की खिड़की से हवा में दो चक्र गोलियां चलाई।

इसके जवाब में एक पुलिसकर्मी ने जवाबी गोलीबारी की, जिस दौरान एक गोली बंटी की छाती में जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।

बंटी के परिवार में उसकी पत्नी और छह महीने का बच्चा है।

स्थानीय प्रशासन ने शाह की मौत की जांच के आदेश का वादा किया है। बंटी के पास लाइसेंसी हथियार था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close