राष्ट्रीय

बिहार : सिमरिया के गंगा तट पर भगदड़, 3 की मौत

बेगूसराय, 4 नवंबर (आईएएनएस)| बिहार में बेगूसराय जिले के सिमरिया में गंगा तट पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर शनिवार को गंगा स्नान के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। बेगूसराय के सहायक पुलिस अधीक्षक मिथिलेश कुमार ने भगदड़ की घटना से इनकार करते हुए बताया कि अत्यधिक भीड़ होने के कारण अफरा-तफरा का माहौल पैदा हो गया था, जिससे तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हुई है।

इधर, पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि बिहार में गंगा घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लाखों श्रद्घालु स्नान के लिए इकट्ठा होते हैं। सिमरिया के गंगा तट पर अभी कल्पवास और तुलार्क महाकुंभ के कारण पहले से ही लाखों लोग जुटे हुए हैं। कार्तिक पूर्णिमा के कारण शनिवार को भीड़ बढ़ गई।

पुलिस अधिकारी कुमार ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पूरे क्षेत्र में जवानों को तैनात किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close