Main Slideउत्तर प्रदेश

यूपी में सरकारी टीचर बनने का मौका, बड़ी भर्ती  की तैयारियां शुरू

लखनऊ। यूपी में बतौर शिक्षक करियर बनाने वालों के लिए खुशखबरी है। उप्र लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) प्रदेश के राजकीय स्कूलों में एलटी ग्रेड के शिक्षक भर्ती कर रहा है। भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

यूपीपीएससी इसके लिए पाठ्यक्रम तैयार कर रहा है। सेलेबस को शासन से मंजूरी मिलने के बाद आयोग आवेदन के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा और आवेदकों से आवेदन लिए जाएंगे।

पहले शिक्षा निदेशालय प्रदेश के राजकीय स्कूलों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की मेरिट के आधार पर सीधी भर्ती की जाती थी। अब यूपीपीएससी को जिम्मेदारी मिलने के बाद लिखित परीक्षा के जरिए भर्ती की जाएगी। यह पहली बार है जब आयोग यह परीक्षा कराने जा रहा है।

आयोग का लक्ष्य अगामी 7-8 महीने में यानी 2018 के मध्य तक भर्ती प्रक्रिया को पूरी कर लेने का है। आयोग के अफसर चाहते हैं कि 10 हजार बीएड डिग्री धारकों को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत नौकरी दी जाए ताकि सरकारी स्कूलों को समय से शिक्षक मिल जाएं।

यह भी देखें : अब घर बैठे नहीं कर सकेंगे इंजीनियरिंग और MBA

यह भी देखें : मोबाइल नंबर को 6 फरवरी 2018 तक आधार से लिंक कराना हुआ जरूरी

यह भी देखें : आधार है तो आईआरसीटीसी से माह में बुक कर सकेंगे 12 टिकट

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close