अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान हमले में मरने वालों की संख्या 72 हुई

काबुल, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और घोर प्रांत में हुए दो आत्मघाती हमलों में मरने वालों की संख्या 72 पहुंच गई है जबकि 83 अन्य घायल हुए हैं। अफगान प्राधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट (आईएस)आतंकवादी समूह ने शुक्रवार शाम हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

काबुल के दश्त-ए-बारची के पास इमाम जामम मस्जिद में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई और 61 अन्य घायल हो गए। इस मस्जिद में मुख्य रूप से शिया हजारा अल्पसंख्यक मौजूद थे।

मस्जिद के अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मस्जिद के अंदर 29 लोग मारे गए थे जबकि गंभीर रुप से घायल 12 लोगों ने अस्पताल जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।

प्रांतीय प्राधिकारियों ने कहा, काबुल में विस्फोट के करीब एक घंटे पहले, एक आत्मघाती हमलावर ने घोर प्रांत के डु-लायना जिले के ख्वाजगन मस्जिद में विस्फोट किया था।

हमला एक तालिबान विरोधी आतंकवादी, फजल हयात खान ने किया और उसके आदमी अंदर प्रार्थना कर रहे थे।

इस हमले में कम से कम 31 लोग मार गए हैं।

काबुल के राजनयिक क्षेत्र में शनिवार सुबह एक अलग घटना में तीन रॉकेट दागे गए।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया, यह हमला सुबह करीब 6:10 पर हुआ। यह रॉकेट पुलिस जिला 10 और पुलिस जिला 9 की बस्तियों पर दागे गए।

टोलो समाचार ने पुलिस के हवाले से कहा कि एक रॉकेट एक दूतावास की दीवार पर आकर लगा जबकि दो रेसोल्यूट स्पोर्ट मुख्यालय के पास आकर फटे।

हालांकि, इस हमले में कईयों के घायल होने की खबर मिली है और अभी तक किसी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close