Main Slideराष्ट्रीय

कश्मीर में सुरक्षा बलों ने लश्कर कमांडर समेत दो आतंकवादियों को मार गिराया

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक जिला कमांडर सहित दो आतंकवादी मारे गए।

पुलिस अधिकारी ने कहा, मुठभेड़ में एलईटी का जिला कमांडर वसीम शाह उर्फ उस्मान और नसीर मीर मारे गए।

शाह शोपियां जिले का निवासी था जबकि मीर लिट्टर गांव का रहने वाला था, जहां आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच यह मुठभेड़ हुई।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जहां मुठभेड़ हुई, वहां से एक एके-47 और एक एके-राइफल के साथ छह मैगजीन बरामद हुई हैं। इलाके में अभियान समाप्त हो चुका है।

लिट्टर गांव में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने तड़के अभियान की शुरुआत की थी।

सुरक्षा बलों को करीब आते देख आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

इलाके में लश्कर के आतंकवादियों के मरने की खबर फैलने के तुरंत बाद मस्जिदों में सार्वजनिक संबोधन करके लोगों से घर से बाहर आने और विरोध प्रदर्शन करने की घोषणाएं की गई। इसके बाद इलाके में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्र हो गए और इस्लाम के समर्थन में नारे लगाने लगे।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close