अन्तर्राष्ट्रीय

सू की की अपील, राखिने में पुनर्वास उपाय तेज करें

यांगून, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की ने हिंसाग्रस्त राखिने राज्य में मानवीय सहायता, पुनर्वास और विकास में तेजी लाने का आह्वान किया है। म्यांमार न्यूज एजेंसी ने गुरुवार को सिन्हुआ के हवाले से बताया कि नेपीतॉ में बुधवार को नेशनल रिकंसीलेशन एंड पीस सेंटर में एक समन्यवय बैठक में सू की ने प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सरकार की प्राथमिकताएं निर्धारित की हैं।

सरकार द्वारा यह कदम स्टेट काउंसलर के कार्यालय के मंत्री यू नॉ टिंट स्वे की अगुवाई में पांच पड़ोसी देशों के राजदूतों के राखिने राज्य के विवादित क्षेत्रों के दौरे के एक दिन बाद उठाया गया है।

राखिने राज्य के मुख्यमंत्री यू नी पू ने यह भी कहा कि सरकार प्रभावितों की सूची के संकलन, शरणार्थियों के लिए खाद्य आपूर्ति और संचार और परिवहन में सुधार सहित तीन क्षेत्रों में पुनर्वास के कार्यो पर जोर दे रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close