Main Slideउत्तराखंड

Group C  की लिखित परीक्षा की तारीखों में बदलाव, पढ़ें जरूरी खबर

ग्रुप सी की लिखित परीक्षा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्रुप सी की परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। ऐसे में अगर आपने भी फॉर्म भरा है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सेंटर न मिलने से समूह ‘ग’ के तहत विभिन्न खाली पदों की लिखित परीक्षा की तारीख में परिवर्तन किया है। 15 और 29 अक्तूबर को तय परीक्षाएं अब नवंबर और दिसंबर में होंगी। उद्यान पर्यवेक्षक और वाहन चालक पद की लिखित परीक्षा के लिए आयोग ने अभी तारीख तय नहीं की है।

विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए आयोग ने 30 अगस्त, 2017 को लिखित परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था, लेकिन 15 और 29 अक्तूबर को कई परीक्षाएं होने से आयोग को सेंटर नहीं मिल सका। इस कारण लिखित परीक्षाओं के लिए निर्धारित तारीख में परिवर्तन किया गया।

15 अक्तूबर को निर्धारित कंप्यूटर प्रोग्रामर कम ऑपरेटर पद की परीक्षा 5 नवंबर को 2 बजे से 4 बजे तक होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक (एलटी) की परीक्षा 26 नवंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक होगी।

साथ ही अवर अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिकी), अवर अभियंता आईडी, प्रशिक्षु और कनिष्ठ अभियंता (सिविल) की परीक्षा 5 नवंबर को 10 से 12 बजे तक होगी।

पिटकुल, जलविद्युत निगम में तकनीशियन ग्रेड-दो यांत्रिकी और विद्युत पद की परीक्षा 12 नवंबर को दोपहर 2 से 4 बजे के बीच होगी। विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक व कंप्यूटर ऑपरेटर पद की परीक्षा 17 दिसंबर को सुबह 10 से 12 बजे तय की  है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close