Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तान नहीं माना तो कोई भी कार्रवाई करने को तैयार है ट्रंप : मैटिस

वॉशिंगटन। आतंकवाद के प्रति पाकिस्तान के रवैये में बदलाव नहीं होने पर ट्रंप ने और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

यूएस के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने बुधवार को कहा कि यदि पाकिस्तान ने आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं किया तो राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पाकिस्तान के खिलाफ ‘कोई भी जरूरी कदम’ उठाने के लिए तैयार हैं।

मैटिस ने पाकिस्तान को आतंकवाद के खात्मे के लिए पर्याप्त कदम न उठाने पर वैश्विक तौर पर अलग-थलग पड़ने और गैर-नाटो से अलग होने की चेतावनी दी।

पाकिस्ताहन, ट्रंप, आतंकवाद, मैटिस

आर्म्ड सर्विस कमिटी को दक्षिण एशिया और अफगानिस्तान पर जानकारी देते हुए मैटिस ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, ‘यदि हमारी कोशिश नाकाम होती है तो राष्ट्रपति ट्रंप कोई भी जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार हैं।’

मैटिस पाकिस्तान की ओर से आतंक के खिलाफ कदम न उठाने पर यूएस सांसदों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस पर ज्यादा लम्‍बी बात न करते हुए मैटिस ने कहा कि यदि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए कोई कदम नहीं उठाता है तो यूएस के पास कई और विकल्प हैं।

मैटिस ने कहा, ‘अभी मुझे लगता है कि हम पाक को समझाने में सफल हो जाएंगे। आतंकवाद के खिलाफ बढ़ती आम सहमति के साथ, वे खुद को राजनयिक रूप से अलग पाएंगे।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन अभी हमें कोशिश करनी चाहिए कि हमारी रणनीति कामयाब हो।’ जब यूएस कांग्रेसमैन रिक लारसेन ने पूछा, ‘क्या पाकिस्तान के खिलाफ उठाए जाने वाले कदमों में हमारी लिस्ट में उसे गैर-नाटो संगठन से अलग करना भी है?’ तो मैटिस ने कहा कि उन्हें इसका पूरा भरोसा है।

जेम्स मैटिस ने ये बातें उस दौरान कहीं जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ यूएस के दौरे पर हैं। आसिफ यहां अमेरिका से अपने संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम करने आए हैं।

पिछले दिनों डोनाल्‍ड ट्रंप ने पाकिस्तान पर आतंकवादी संगठनों को शरण देने का आरोप लगाया था। यूएस के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के साथ मुलाकात में आसिफ ने आतंक खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान की भूमिका पर सफाई दी। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान आतंकी समूहों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close