उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

सपा का राष्ट्रीय सम्मेलन : चाचा-भतीजे की थम सकती है रार

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) का 10वां राष्ट्रीय सम्मेलन आगरा में पांच अक्टूबर यानी बुधवार को होगा। सम्मेलन में एक वक्त में पार्टी के सर्वेसर्वा रहे मुलायम सिंह यादव कोई बड़ा दांव खेल सकते हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि बुधवार दोपहर से पहले तक चाचा-भतीजे यानी शिवपाल यादव और अखिलेश के बीच सुलह हो जाएगी।

सदर बाजार, कैंट स्थित तारघर के मैदान में प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसमें 25 राज्यों के लगभग 15 हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन में प्रतिनिधि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेंगे, जिनका कार्यकाल नए संविधान के तहत अब पांच वर्ष का होगा।

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार को बताया, सम्मेलन स्थल पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सुबह नौ बजे झंडारोहण करेंगे। सम्मेलन का उद्घाटन भी अखिलेश करेंगे। सम्मेलन में आर्थिक-राजनीतिक प्रस्ताव पेश होगा, जिस पर प्रतिनिधि अपने विचार रखेंगे।”

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक सम्मेलन से पूर्व नेताजी के घर पर यादव परिवार के लोग एकजुट होंगे और अखिलेश यादव व शिवपाल यादव के बीच सुलह के रास्ते तलाशे जाएंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close