उत्तर प्रदेश

सीएम योगी बने भाजपा व आरएसएस की पहली पसन्द, शाह व योगी की केरल में आज पदयात्रा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार (04 अक्टूबर) को केरल दौरे पर रहेंगे। योगी आदित्यनाथ कन्नूर जिले के पयन्नूर में वह भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ पदयात्रा में शामिल होंगे। अचानक कार्यक्रम तय होने की वजह से मुख्यमंत्री योगी के मंगलवार रात और बुधवार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए।

ज्ञात हो कि सीएम योगी को कैबिनेट बैठक के बाद भारतीय विदेश सेवा के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात करनी थी। इसके अलावा प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, नगर विकास विभाग और राज्य निर्वाचन आयुक्त के साथ भी उन्हें बैठक करनी थी। लेकिन अचानक कार्यक्रम की वजह से उन्हें बैठकें रद्द करनी पड़ीं।

दरअसल केरल में पिछले कई सालों से वामपंथी गठबंधन की सरकार है। लेकिन हाल के वर्षों में वहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं और वाम समर्थकों में लगातार संघर्ष की ख़बरें सामने आती रही हैं। इसी संघर्ष का परिणाम रहा कि संघ के कई कार्यकर्ताओं की हत्या हुई। संघ परिवार और बीजेपी समय-समय पर इस पर कड़ी आपत्ति जताता रहा है।

आरएसएस की ओर से केरल सहित देश भर में कई गोष्ठियां आयोजित की गई हैं। जिसमें आरोप लगाया गया कि हत्याओं के पीछे केरल में सत्तारूढ़ वामपंथी गठबंधन सरकार का हाथ है। उनके कैडर के लोग इन हत्याओं में मिले हैं। इसी के विरोध में बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी केरल का दौरा कर चुके हैं। बुधवार को अमित शाह के दौरे को भी इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है।

उल्लेखनीय है, कि योगी की छवि हिंदूवादी नेता के तौर पर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के केरल दौरे को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत के बाद योगी आदित्यनाथ का कद बढ़ा है। माना जा रहा है कि उनकी इसी छवि को भुनाने और हिंदुओं को आकर्षित करने के लिए बीजेपी नेतृत्व की ओर से योगी आदित्यनाथ को अचानक केरल बुलाया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close