अन्तर्राष्ट्रीय

कोलंबो में ब्रिटिश पत्रकार की मगरमच्छ के हमले से मौत

कोलंबो, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| श्रीलंका में मित्रों के साथ छुट्टियों मना रहे एक ब्रिटिश पत्रकार पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक और पेशे से फाइनेंशियल टाइम्स के पत्रकार पॉल मैक्कलीन (24) को अरुगम बे के पास मगरमच्छ ने नदी में खींच लिया।

सफा सर्फ स्कूल के मालिक फवास लफीर ने ‘बीबीसी’ को बताया कि वह शख्स नदी में अपने हाथ धो रहा था कि अचानक मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। इस घटना को देख मछुआरों ने वहां मौजूद सर्फरों को चिल्लाकर मदद के लिए बुलाया।

उन्होंने कहा, लेकिन जब तक सर्फर उस स्थान पर पहुंचे जहां मगरमच्छ ने हमला किया था तब तक वह शख्स को पानी में ले जा चुका था इसलिए उन्हें कुछ नजर नहीं आया और वह उसे बचा नहीं पाए।

इस दुखद घटना पर ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ के संपादक लियोनेल बार्बर ने कहा, पॉल मैक्कलीन एक बेहतरीन युवा पत्रकार थे, जिनका एफटी में उज्जवल भविष्य था। हम उन्हें बहुत याद करेंगे।

‘फाइनेंशियल टाइम्स’ के अनुसार, मैक्कलीन के शव की उनके मित्रों द्वारा पहचान कर ली गई है। वह श्रीलंका में छुट्टियां मना रहे थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close