Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

जापानी पीएम शिंजो की आगवानी करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। जापानी पीएम शिंजो आबे बुधवार दोपहर भारत पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शिंजो आबे की आगवानी करेंगे। इसके बाद दोनों नेता रोड शो करेंगे। आबे के दौरे के दौरान दोनों नेता मिलकर बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे।

8 किलोमीटर लंबा रोड शो दोपहर डेढ़ बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शुरू होगा और साबरमती आश्रम पर खत्म होगा। रोड शो के पूरे रास्ते में 28 छोटे स्टेज बनाए हैं जहां 28 अलग-अलग राज्यों के नर्तक पारंपरिक वेश भूषा में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। रोड शो साबरमती रिवरफ्रंट से भी गुजरेगा।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, रोड शो साबरमती रिवरफ्रंट के समांतर बनी सड? से भी गुजरेगा। उन्होंने कहा कि जापान भारत के सबसे भरोसमंद साथियों में से हैं और पीएम के स्वागत में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। यह रोड शो करीब एक घंटे तक चलेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close