अन्तर्राष्ट्रीय

इराकी कब्रगाह में मिले 500 शव

बगदाद, 26 अगस्त (आईएएनएस)| इराक में दो बड़ी कब्रगाह मिली, जिसमें जांचकर्ताओं को करीब 500 शवों के अवशेष मिले हैं। ये कब्रगाह मोसुल के करीब मिली हैं। संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों कब्रगाह शुक्रवार को पश्चिमोत्तर मोसुल में बादौश जेल के पास मिले, जहां एक कब्र में 470 शव थे, जबकि दूसरी में 30 शव थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, माना जा रहा है कि ये शव उन कैदियों के हैं, जिनकी हत्या इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने कर दी।

बादौश जेल को आईएस द्वारा अंजाम दिए गए प्रमुख नरसंहार स्थल के रूप में माना जाता है, जहां 10 जून, 2014 को आतंकवादियों ने 600 से ज्यादा कैदियों को मौत के घाट उतार दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close