Main Slideराष्ट्रीय

राम रहीम के मामले को लेकर समर्थन में जुटे लाखों कार्यकर्ता

चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ यौन उत्पीडऩ के मामले में पंचकुला की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के फैसले के एक दिन पहले गुरुवार को पंजाब के सरकारी कार्यालयों में शुक्रवार के दिन छुट्टी का ऐलान कर दिया गया। सरकार के एक प्रवक्ता ने एक बयान में इसकी पुष्टि की।

प्रवक्ता ने कहा कि चंडीगढ़ में स्थित सभी सरकारी कार्यालयों में एक दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। इस कारण सभी कार्यालय शुक्रवार को बंद रहेंगे। पंचकुला में सीबीआई की एक अदालत ने शुक्रवार को डेरा प्रमुख को अदालत में फैसले के दौरान उपस्थित रहने का आदेश दिया है। इस मामले की सुनवाई 2007 से चल रही है।

डेरा प्रमुख गुरमीत के पंजाब और हरियाणा सहित दूसरे राज्यों में लाखों अनुयायी हैं। उन पर उनकी पूर्व महिला अनुयायी ने डेरा शिविर में उससे कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। यह डेरा शिविर हरियाणा के सिरसा के बाहरी इलाके में है।

अधिकारियों ने कहा कि दोनों राज्यों और उनकी संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर अगले 72 घंटे तक रोक रहेगी और सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाने वाली सामग्री पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने पंचकूला के लिये बस और रेल सेवा भी रोक दी है।

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राम निवास ने पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में बाधा डालने वाले किसी भी शख्स के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा, हमारे पास पर्याप्त संख्या में पुलिसबल मौजूद है।

नाकों पर वाहनों की चेकिंग की जाएगी। राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है और प्रदेश में अंदर जिलों के बीच वाहनों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। राम निवास ने बताया कि सभी जगहों पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। कुछ जिलों में अतिरिक्त ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की जरूरत थी, उसके लिए अतिरिक्त मंजूरी जारी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि जगह-जगह पर क्रेन, ऐम्बुलेंस और फायर बिग्रेड के बंदोबस्त कर लिए गए हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के आदेश दे दिए गए हैं।

हरियाणा सरकार ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए होमगार्ड भी ड्यूटी पर बुला लिए हैं और पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। पुलिस प्रदेश भर में अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च कर रही है।

वहीं पंचकूला के सेक्टर 23 में भारी संख्या में डेरा प्रेमियों के इक_ा होने की सूचना है और इनमें से कुछ पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत परिसर के आसपास भी पहुंचे, जिन्हें भारी पैमाने पर तैनात पुलिस और अर्धसैन्य बलों ने वापस लौटा दिया।

पंचकूला जिला प्रशासन ने अपना पूरा ध्यान डेरा प्रेमियों से बातचीत पर लगाया हुआ है और पिछले चौबीस घंटों के दौरान दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई ताकि शांति का माहौल बना रहे और कानून व्यवस्था पर कोई आंच नहीं आए। पंचकूला पुलिस ने सीबीआई अदालत परिसर को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है और किसी को भी अदालत की तरफ आने नहीं दिया जा रहा है।

प्रशासन के साथ बैठक के दौरान डेरा सच्चा सौदा के प्रेमियों ने एकजुट होकर भरोसा दिलवाया कि संगत अनुशासन का पालन करेगी और शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग किया जाएगा। इस दौरान डेरा प्रेमियों की तरफ से सुझाव आया कि उन्हें एक जगह ऐसी दी जाए जहां वे इक_ा हो सकें।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close