व्यापार

अब एयर टिकट के साथ ही करा सकेंगे OLA और UBER बुक

नई दिल्ली। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया(एएआई) ने एयरपोर्ट के यात्रियों को लाने और उनके स्थान तक पहुंचाने के लिए एक नई सर्विस की शुरुआत की है।

इस नई सर्विस के तहत यात्री अब एयर टिकट बुक करने के साथ एयरपोर्ट के किओस्क से ही कैब करा सकेंगे। इसके लिए एएआई ने ओला,उबर जैसी कैब एग्रिगेटर कंपनियों से करार किया है।

खबरों के मुताबिक यह सर्विस फिलहाल पांच एयरपोर्ट चेन्नई, कोलकाता, पुणे,लखनऊ और भुवनेश्वर में शुरु की गई है।

वहीं एएआई ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि ओला और उबर के साथ यह करार हवाई यात्रियों को एयरपोर्ट्स पर स्थित बुकिंग किओस्क के जरिए टैक्सी बुक करने की सुविधा प्रदान करेगा।

वहीं एएआई अध्यक्ष गुरुप्रसाद महापात्रा का कहना है कि हम हमेशा यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हैं। हम एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उनकी यात्रा को सुखद और आसान बनाने के लिए यह नई सर्विस पेश की गई है। इसके लिए ओला और उबर जैसी कंपनियों के साथ समझौता किया गया है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close