Main Slideराष्ट्रीय

नौ साल बाद मालेगांव ब्लास्ट के आरोपी कर्नल पुरोहित होंगे जेल से रिहा

नई दिल्ली। मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी रहे लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहीत नवी मुंबई में तलोजा जेल से रिहा हो गए है।

सोमवार को उन्हें इस मामले से जमानत मिल गई थी। कर्नल पुरोहित नौ साल बाद जेल से रिहा हो रहे हैं। इस दौरान मौके पर बड़ी मात्रा में आर्मी के लोग उन्हें लेने पहुंचे।

बता दें कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से सोमवार को जमानत मिल गई है। इस महीने 17 अगस्त को मामले की सुनवाई पूरी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

मालेगांव ब्लास्ट, कर्नल पुरोहीत, लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहीत, ब्लास्टहालांकि NIA ने कर्नल पुरोहित की जमानत का विरोध किया था। इस मामले में दूसरी आरोपी साध्वी प्रज्ञा को भी जमानत मिली हुई है।

वहीं कर्नल पुरोहित को इस शर्त के साथ जमानत मिली है कि वह जमानत मिलने के बाद कोर्ट की अनुमति के विदेश नहीं जा सकेंगे।

एनआईए के अनुसार, कर्नल पुरोहित के खिलाफ जो आरोप है वह गंभीर प्रकृति के है और कर्नल पुरोहित को जमानत मिलने का यह सही समय नहीं है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मालेगांव के अंजुमन चौक और भीकू चौक पर 29 सितंबर 2008 को बम धमाके हुए थे।

इस धमाके में छह लोगों की मरे और 101 लोग घायल हुए थे। इन धमाकों में एक मोटरसाइकल इस्तेमाल की गई थी।

इस मामले की शुरुआती जांच महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते ने की थी, जो कि बाद में एनआईए को सौंपी गई थी।

 

 

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close