व्यापार

देश के शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 266 अंक नीचे

मुबई| देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 265.83 अंकों की गिरावट के साथ 31,258.85 पर और निफ्टी 83.05 अंकों की गिरावट के साथ 9,754.35 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 85.25 अंकों की तेजी के साथ 31,609.93 पर खुला और 265.83 अंकों या 0.84 फीसदी गिरावट के साथ 31,258.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,641.81 के ऊपरी स्तर और 31,220.53 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से छह शेयरों में तेजी रही। एक्सिस बैंक (0.70 फीसदी), टीसीएस (0.34 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.27 फीसदी), एचडीएफसी (0.22 फीसदी) और आईटीसी (0.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में इंफोसिस (5.37 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (2.74 फीसदी), डॉ रेड्डी (2.51 फीसदी), सनफार्मा (2.01 फीसदी) और ओएनजीसी (1.99 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 221.03 अंकों की गिरावट के साथ 14,987.43 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 158.86 अंकों की गिरावट के साथ 15,459.09 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.85 अंकों की गिरावट के साथ 9,864.25 पर खुला और 83.05 अंकों या 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 9,754.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,884.35 के ऊपरी और 9,740.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सभी में गिरावट रही। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी (2.04 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.89 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.61 फीसदी), तेल एवं गैस (1.57 फीसदी) और बिजली (1.53 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 839 शेयरों में तेजी और 1,747 में गिरावट रही, जबकि 158 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close