राजनीतिराष्ट्रीय

शरद यादव को पार्टी से निलंबित करने को जदयू ने वैंकेया को सौंपा पत्र

नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड जदयू के नेता शरद यादव को शनिवार को पार्टी ने बड़ा झटका दिया।  जदयू ने शरद यादव को राज्यसभा में पार्टी के पद से हटाने के लिए उपराष्ट्रपति व सभापति वेंकैया नायडू को पत्र सौंपा है। पार्टी ने उनकी जगह आरसीपी सिंह को राज्यसभा में पार्टी का नेता चुना है।

पत्र में जदयू सांसदों ने लिखा है कि उन लोगों ने सर्वसम्मति से आरसीपी सिंह को चुना है। जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मीडिया को इसकी जानकारी दी।

इससे पहले पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद अनवर अली को भी संसदीय दल से निलंबित किया जा चुका है। वहीं शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने से पहले नीतीश ने शरद यादव पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि वह अपना फैसला लेने के लिए आजाद हैं।

यादव अपनी राह चुनने के लिए स्वतंत्र हैं, वह किसके प्रति वफादार रहना चाहते हैं, इसका फैसला खुद कर सकते हैं। भाजपा के साथ गठबंधन का फैसला पूरी पार्टी की सहमति से लिया गया है।

 

 

 

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close