Main Slideप्रदेश

बिहार में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 14 डिब्बे पटरी से उतरे

पटना। बिहार के कैमुर जिले में बुधवार को एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। लगभग 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे से मुगलसराय-हावड़ा मार्ग पर रेल यातायात रुक गया है। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है।

पूर्वी मध्य रेलवे , बिहार हादसा, बिहार में रेल यातायात बाधित, मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त , ईएसआर, कारनाशपूर्वी मध्य रेलवे (ईएसआर) के एक अधिकारी के मुताबिक दुर्घटना तड़के करीब 4 बजे कारनाश के पास हुई, जहां पटरी का काफी बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त था। ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि रेलवे प्रशासन ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न स्टेशनों पर कुछ रेलगाड़ियों को रोका गया। साथ ही कई रेलगाड़ियों के मार्ग बदले गए और केवल एक एक्सप्रेस गाड़ी रद्द की गई। उन्होंने कहा, “रेल यातायात सामन्य होने में कम से कम चार-पांच घंटे लगेंगे।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close