Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

जेकेपी ने शिक्षकों और छात्रों को दान की शैक्षिक वस्तुएं

भक्ति धाम, मनगढ़ (कुंडा, प्रतापगढ़)। जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज द्वारा समाजसेवा के उद्देश्‍य से बनाई गई संस्‍था जगद्गुरु कृपालु परिषत् ने आज कुंडा के मनगढ़ में स्थित भक्तिधाम में छात्र-छात्राओं को अध्‍ययन सामग्री का निःशुल्‍क वितरण किया गया।

जेकेपी, जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज , जगद्गुरु कृपालु परिषत् , कुंडा ,इसके अलावा परिषत् ने अपनी शिक्षण संस्‍थाओं के लगभग 200 शिक्षक-शिक्षिकाओं को दैनिक उपयोग से सं‍बंधित वस्‍तुओं का भी निःशुल्‍क वितरण किया।

इस अवसर पर मौजूद जेकेपी की अध्‍यक्षा सुश्री डॉ. विशाखा त्रिपाठी, सुश्री डॉ श्यामा त्रिपाठी एवं सुश्री डॉ कृष्णा त्रिपाठी ने श्री कृपालु जी महाराज द्वारा शुरू किए गए सभी सेवा कार्यों को लगातार गतिशील बनाए रखने का संकल्‍प दोहराया।

कार्यक्रम में मनगढ़ एवं उसके आस-पास चल रही 20 शिक्षण संस्‍थाओं में अध्ययनरत लगभग सात हज़ार छात्र-छात्राओं को आमन्त्रित किया गया था। इन समस्त छात्र-छात्राओं को अध्ययन से सम्बन्धित सामग्री एक बैग, दो बडी़ नोटबुक, चार छोटी नोटबुक, लंच बॉक्स, पानी की बोतल, रेनकॉट, चार पैन, चार पैन्सिल, रबर, स्केल, शार्पनर व ज्योमैट्री बॉक्स आदि प्रदान किये गये।

इसके अतिरिक्त उन शिक्षण संस्‍थाओं के लगभग 200 शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी उपहार स्वरूप एक जग व चार ग्लास का एक-एक सेट प्रदान किया गया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close