Uncategorizedप्रदेश

भोपाल-खजुराहो का सफर अब 14 डिब्बों वाली चेयरकार ट्रेन से

भोपाल। भोपाल से पर्यटन नगरी खजुराहो के बीच आज से चेयरकार महामना एक्सप्रेस शुरू हो रही है। इस गाड़ी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली से रेल मंत्री सुरेश प्रभु हरी झंडी दिखाई।

भोपाल-खजुराहो, चेयरकार ट्रेन, पर्यटन नगरी , सुरेश प्रभुरेल प्रशासन की ओर दी गई जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी प्रतिदिन चलेगी। इसे रेल मंत्री अपराह्न् 3.10 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह गाड़ी शुक्रवार को खजुराहो से भोपाल लौटेगी। उसके बाद 15 जुलाई से यह गाड़ी अपने निर्धारित समय पर सुबह 6.50 बजे भोपाल से चलकर दोपहर में खजुराहो पहुंचेगी और उसी दिन रात 10.55 बजे भोपाल लौट आएगी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी भोपाल से रवाना होकर विदिशा, गंजबासौदा, मंडीबामोरा, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर होती हुई दोपहर डेढ़ बजे खजुराहो पहुंचेगी। वहीं, खजुराहो से उसी दिन शाम 4.15 बजे रवाना होकर रात 10.55 बजे भोपाल लौटेगी।

रेलवे के मुताबिक, इस गाड़ी में एक वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी, नौ चेयरकार श्रेणी, दो सामान्य श्रेणी कोच और दो ‘स्लीपर कम लगेज रेक’ (एसएलआर) यानी कुल मिलाकर 14 डिब्बे होंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close