खेल

पाकिस्तान द्वारा मैच फिक्स करने सम्बंधी अपने बयान से पलटे सोहेल

लाहौर | पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल अपने उन आरोपों से पलट गए हैं, जिनमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी टीम मैच फिक्स करते हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। सोहेल ने देश में चारो ओर से हो रही आलोचना के बाद यू-टर्न लिया है। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 124 रनों की करारी हार के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज किया था लेकिन इसके बाद श्रीलंका तथा दक्षिण अफ्रीका पर मिली लगातार जीत ने उसे ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।

सोहेल ने श्रीलंका पर पाकिस्तान की शानदार जीत के बाद ये आरोप लगाए थे लेकिन शुक्रवार को उन्होंने यू-टर्न लेते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी राष्ट्रीय टीम पर मैच फिक्सिंग का आरोप नहीं लगाया। वह तो सिर्फ पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की आलोचना कर रहे थे, जिन्होंने उस जीत को पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद को समर्पित करने से इंकार कर दिया था। मियांदाद उसी दिन अपना जन्मदिन मना रहे थे।

सोहेल ने पाकिस्तानी टीवी चैनल समा से कहा, “सरफराज से श्रीलंका के साथ हुए मैच के बाद पूछा गया था कि क्या वह यह जीत मियांदाद को समर्पित करना चाहेंगे। मैंने सुना है कि सरफराज ने ऐसा करने से इंकार कर दिया था। उन्होंने साथ ही यह भी कहा था कि मियांदाद टीम की काफी आलोचना करते हैं।”

सोहेल ने कहा, “मेरा मतलब सिर्फ यह था कि सरफराज आज कप्तान बने हैं लेकिन मियांदाद पाकिस्तानी क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं। उन्हें ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए थीं। अगर मियांदाद कुछ कहते हैं तो वह टीम की भलाई के लिए है।”

“आगे मैंने पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले के बारे में कहा था लेकिन मैंने किसी का नाम नहीं लिया था। मैंने यह भी नहीं कहा था कि मैच फिक्स हुआ है या फिर किसी तरह के षड़यंत्र की बू आ रही है। मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। अगर पाकिस्तान जीत रहा है तो फिर मैच फिक्सिंग का एजेंडा क्यों सामने आएगा। मुझे पता नहीं कि कौन लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं।”

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि उन्होंने सरफराज के प्रतिभा की तारीफ की है और वह चाहते हैं कि एक कप्तान के तौर पर वह नई ऊंचाईयां प्राप्त करें। बकौल सोहेल, “मैंने यह कभी नहीं कहा कि सरफराज किसी और का एजेंडा फॉलो कर रहे हैं। मैंने 2015 से सरफराज का समर्थन किया है और कप्तान के तौर पर उनकी नियुक्ति की सिफारिश भी की है।”

पाकिस्तानी टीम ग्रुप स्तर पर पहला मैच हारने के बाद सेमीफाइनल में पहुंची है जबकि इंग्लैंड की टीम ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंची थी और उसने ग्रुप स्तर पर एक भी मैच नहीं गंवाया था और उसे फाइनल तथा खिताब का दावेदार माना जा रहा था लेकिन पाकिस्तान ने गेंद और बल्ले के साथ इंग्लैंड को दोयम साबित करते हुए फाइनल में भारत से भिड़ने का अधिकार हासिल किया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close