राष्ट्रीय

मुंबई बम ब्लास्ट : सलेम सहित सात आरोपियों की सजा का ऐलान आज

मुंबई। स्पेशल टाडा कोर्ट गैंगस्टर अबू सलेम सहित सात आरोपियों से जुड़े 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में सुनवाई के दूसरे चरण में अपना फैसला आज (शुक्रवार को) सुना सकती है।

इस विस्फोट मामले में 257 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 713 गंभीर रूप से घायल हुए थे और इससे 27 करोड़ रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई थी।

इन दोषियों में सलेम के अलावा मुस्तफा डोसा, ताहिर मर्चेंट, अब्दुल कय्यूम, करीमुल्ला शेख, रियाज सिद्दीकी और अब्दुल रशीद खान शामिल हैं। अदालत ने कुछ दिनों पहले ही इस मामले की सुनवाई पूरी की थी। बम धमाके के दोषी मुस्तफा डोसा को साल 2004 में यूएई से गिरफ्तार किया गया था।

साल 2007 में मुंबई की विशेष टाडा अदालत ने 100 अभियुक्तों को सजा हुई थी, जिसमें याकूब मेमन को फांसी की सजा मिली थी लेकिन अबू सलेम, मुस्तफा डोसा के खिलाफ अलग से मुकदमा चल रहा था।

सीबीआई केस के मुताबिकये सभी आरोरी ने बम धमाकों की योजना बनाने में, हथियार लाने, बम बनाने से लेकर धमाकों को अंजाम देने तक में शामिल थे। सलेम को 2006 में पुर्तगाल से भारत लाकर गिरफ्तार किया गया था, जबकि दाऊद इब्राहिम, टाइगर मेमन अब भी फरार हैं।

सलेम पर गुजरात से मुंबई हथियार ले जाने का आरोप है। सलेम ने अवैध रूप से हथियार रखने के आरोपी अभिनेता संजय दत्त को ए के 56 राइफलें, 250 कारतूस और कुछ हथगोले 16 जनवरी 1993 को उनके आवास पर उन्हें सौंपे थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close