उत्तर प्रदेशप्रदेश

योगी सरकार के खिलफ उतरेंगे वामदल, प्रदेश में करेंगे प्रदर्शन

लखनऊ । वामपंथी दलों ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की हिंसा के मामले में शासन व प्रशासन पक्षपातपूर्ण रवैया अख्तियार करने का आरोप लगाते हुए इसकी निंदा की है। वामदलों ने निर्णय लिया कि ‘योगी सरकार में बढ़ते सांप्रदायिक उपद्रव और भगवा आतंक के खिलाफ’ 12 जून को जिलों में प्रदर्शन किया जाएगा और ज्ञापन सौंपा जाएगा।

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव हीरालाल यादव ने कहा, “सहारनपुर में दलितों के प्रति प्रशासन का रवैया उत्पीड़नात्मक तथा आतंकित करने वाला है, जबकि वास्तविक उपद्रवियों और घटना के मुख्य जिम्मेदार लोगों के साथ नरमी बरती जा रही है।

शब्बीरपुर के ग्राम प्रधान शिवकुमार, जिन्होंने हर स्थिति की सूचना पुलिस को दी, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन दूसरे पक्ष के प्रभावशाली लोगों और भाजपा नेताओं को अभयदान दे दिया गया।”
उन्होंने कहा, “सहारनपुर घटना में पक्षपातपूर्ण रवैया बंद करने, घटना की न्यायिक जांच कराने,

दलितों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों, सांप्रदायिक उपद्रव व भगवा आतंक के खिलाफ और कानून का राज स्थापित करने की मांग को लेकर 12 जून को वामपंथी दलों ने जिलों में धरना प्रदर्शन करने और ज्ञापन देने का निर्णय लिया है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close