उत्तर प्रदेशप्रदेश

गो तस्करी के शक में पुलिस ने पशु एंबुलेंस को पकड़ा

गाजियाबाद | गाजियाबाद पुलिस ने पीपुल फॉर एनिमल्स (पीएफए) द्वारा संचालित एक एंबुलेंस को गो तस्करी में लिप्त होने के शक में उस वक्त पकड़ लिया, जब उससे एक बछड़े को चिकित्सा के लिए धौलाना स्थित पशु अस्पताल ले जाया जा रहा था।

बछड़े का पैर टूटा हुआ था। पीएफए की ट्रस्टी आशिमा शर्मा ने कहा, “हमारी अति-उत्साही पुलिस गो तस्करों को पकड़ना चाहती थी, लेकिन उन्हें यह समझ में नहीं आया कि यह एक पशु एंबुलेंस है, जबकि वाहन पर नीली बत्ती और किनारे में बड़े-बड़े अक्षरों में एंबुलेंस लिखा हुआ था।

उन्होंने कई घंटों तक उसे हिरासत में रखा। पुलिस को ऐसा करने से पहले पूरी तस्दीक कर लेनी चाहिए थी।” पीएफए का संचालन केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी करती हैं।

शर्मा ने कहा, “पशुओं के कल्याण के लिए एंबुलेंस का संचालन पिछले 15 वर्षो से हो रहा है।” शहर के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कहा कि पुलिस ने बाद में एंबुलेंस को छोड़ दिया।

उन्होंने कहा, “पुलिस ने एंबुलेंस की पहचान की जांच की, जिसके बाद सही पाए जाने पर उसे छोड़ दिया गया।” आशिमा ने कहा कि पुलिस को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भ्रमित किया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close