Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

मोदी ने श्रीलंका में मल्टी-स्पेशियलटी अस्पताल का उद्घाटन किया

डिकोया | प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने श्रीलंका के नुवारा एलिया जिले में स्थित डिकोया में भारतीय सहायता से निर्मित मल्टी स्पेशियलटी अस्पताल का उद्घाटन किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, “श्रीलंका के लोगों का स्वास्थ्य और कल्याण- एक साझी प्राथमिकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के ‘सेंट्रल प्रोविंस’ में डिकोया ग्लेन्गेरान हॉस्पिटल का उद्घाटन किया।”

जिस क्षेत्र में यह अस्पताल स्थित है, वहां बड़ी संख्या में भारतीय मूल के तमिल चाय बागान कामगार रहते हैं। श्रीलंका में भारतीय सहायता से 150 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण पर 50 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

भारत ने अपने इस दक्षिणवर्ती पड़ोसी देश को 2.6 अरब डॉलर की सहायता विकास कार्यो के लिए देने की प्रतिबद्धता जताई है और अस्पताल का निर्माण इसी कार्यक्रम के तहत हुआ है।  इससे पहले मोदी ने 14वें अंतर्राष्ट्रीय वेसाक दिवस समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से शिरकत की।

मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के निमंत्रण पर श्रीलंका के दौरे पर आए हैं। मार्च 2015 के बाद प्रधानमंत्री के रूप में मोदी का यह दूसरा श्रीलंका दौरा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close