Main Slideराष्ट्रीय

राजनाथ ने कश्मीर व नक्सलवाद पर बैठक की अध्यक्षता की

नई दिल्ली| केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर नक्सलियों के भीषण हमले के बाद के हालात तथा जम्मू एवं कश्मीर मुद्दे पर चर्चा को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, नक्सलियों का भीषण हमला, सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद
rajnath-singh

नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे। उच्च स्तरीय बैठक में गृह सचिव राजीव महर्षि, खुफिया ब्यूरो के प्रमुख राजीव जैन, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख अनिल धसमना तथा सीआरपीएफ के प्रमुख राजीव राय भटनागर ने हिस्सा लिया।

ज्ञात सूत्रों का कहना है कि बैठक में जम्मू एवं कश्मीर में ताजा संकट पर चर्चा हुई, जहां छात्रों द्वारा सुरक्षाबलों पर पथराव की घटना में बढ़ोतरी से कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी हो गई है।

इस बैठक से कुछ दिन पहले राजनाथ सिंह ने जम्मू एवं कश्मीर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2015 में दिए गए विकास पैकेज की स्थिति की समीक्षा की थी और परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। सूत्रों ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों की सुरक्षा पर भी चर्चा की गई।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close