Main Slideराष्ट्रीय

जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी : राजनाथ सिंह

रायपुर | केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सुकमा में सोमवार को हुए नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह ‘बौखलाहट’ में किया गया हमला है और ‘हम इस तरह के हमलों से डरने वाले नहीं हैं।’ केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।
हालात का जायजा लेने पहुंचे राजनाथ ने यहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “नक्सली विकास के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। हमने इस हमले को चुनौती के तौर पर लिया है। जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। इस तरह के हमलों से हम डरने वाले नहीं हैं।”

रमन सिंह ने हमले को ‘कायराना’ बताया। नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो हो गए। उन्होंने कहा, वे जनजातीय क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यो के खिलाफ हैं, लेकिन हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे। जरूरत पड़ी तो हम रणनीति में बदलाव करेंगे।”

लगभग 400 हथियारबंद नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया। यह 2013 के बाद राज्य में सबसे बड़ा नक्सली हमला है।

 

 

गए।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close