Uncategorizedव्यापार

स्पेक्ट्रानेट का नोएडा में फाइबर ब्रॉडबैंड लांच

नई दिल्ली | फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता स्पेक्ट्रानेट ने गुरुवार को नोएडा में अपनी विश्वस्तरीय इंटरनेट सेवाओं के लांच की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि इससे उपभोक्ताओं को 100 एमबीपीएस की सिमिट्रिक स्पीड के साथ अनलिमिटेड इस्तेमाल के फायदे मिलेंगे यानी अपलोड और डाउनलोड दोनों के लिए 100 एमबीपीएस स्पीड मिलेगी। कम्पनी रिहायशी उपभोक्ताओं के लिए 1 जीपीएस स्पीड तथा बिजनेस उपभोक्ताओं के लिए 10 जीपीएस स्पीड के साथ नेक्स्ट जनरेशन ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध कराती है। नए लॉन्च किए गए क्षेत्रों में अनलिमिटेड हाई-स्पीड फाइबर ब्रॉडबैण्ड प्लान 1199 रुपये से शुरू होंगे।

स्पेक्ट्रानेट के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ उदित मेहरोत्रा ने कहा, “नोएडा एक महत्वपूर्ण ओद्यौगिक केंद्र है। आज के तकनीक प्रेमी उपभोक्ता गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को प्राथमिकता देते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए हम देश में थर्ड एज ऑफ कनेक्टिविटी की शुरुआत करने जा रहे हैं। आज का युग पूरी तरह से डिवाइसेज पर निर्भर है जहां डिवाइसेज के बीच कन्टेन्ट का आदान प्रदान होता है, जहां हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाओं की उपलब्धता और इसका किफायती होना बेहद महत्वपूर्ण है। फाइबर ऑप्टिक इस की रीढ़ है।”

स्पेक्ट्रानेट की 100 एमबीपीएस अनलिमिटेड पेशकश के साथ उपभोक्ता वीडियो सेवाआें जैसे हंगामा और नेटफ्लिक्स का लुत्फ उठा सकते हैं, स्मार्ट टीवी फीचर्स का आनंद ले सकते हैं तथा अपने घर के वाय-फाय से कई डिवाइसेज कनेक्ट कर सकते हैं। गौरतलब है कि भरोसेमंद हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड के उपलब्ध न होने के कारण वर्तमान में ये सेवाएं कुछ ही परिवारों तक सीमित हैं।

मेहरोत्रा ने कहा, “अत्याधुनिक तकनीक के चलते फाइबर पर काम करने वाला ब्रॉडबैंड कई सालों तक चलता है, उपभोक्ता को कई सालों तक अपने केबल नहीं बदलने पड़ते। यह उपभोक्ता को आज की तुलना में 100 गुना तक स्पीड उपलब्ध कराएगा और इस तरह उनके इंटरनेट के अनुभव को कई गुना बेहतर बना देगा। अमेरिका में ब्रॉडबैंड की न्यूनतम स्पीड 25 एमबीपीएस है। हम उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय ब्रॉडबैण्ड सेवाओं का अनुभव प्रदान करने हेतु प्रयासरत हैं।”  कम्पनी ने सेक्टर 93 में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं और तेजी से कई अन्य क्षेत्रों में सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close