राष्ट्रीय

सेंसेक्स ने लगाई 290 अंकों की छलांग 

मुंबई | देश के शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 289.72 अंकों की तेजी के साथ 29,910.22 पर और निफ्टी 64.10 अंकों की मजबूती के साथ 9,237.85 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 117.23 अंकों की बढ़त के साथ 29,737.73 पर खुला और 289.72 अंकों या 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 29,910.22 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29926.94 के ऊपरी और 29705.72 के निचले स्तर को छुआ
जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 46.85 अंकों की बढ़त के साथ 9,220.60 पर खुला और 64.10 अंकों या 0.70 फीसदी की मजबूती के साथ 9,237.85 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे : पूंजीगत वस्तुएं (3.47 फीसदी), औद्योगिक (2.17 फीसदी), ऊर्जा (1.73 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.05 फीसदी) और वित्त (0.82 फीसदी)।
वहीं, बीएसई के तीन सेक्टरों – प्रौद्योगिकी (0.93 फीसदी), दूरसंचार (0.86 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.86 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 93.04 अंकों की तेजी के साथ 14189.69 पर और स्मॉलकैप 186.37 अंकों की तेजी के साथ 14620.23 पर बंद हुआ।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close