Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

पुलिस अफसर, कर्मचारी पैदल घूमकर जनता में विश्वास पैदा करें : योगी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा है कि व्यस्त बाजारों में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिदिन डेढ़ से दो किलोमीटर पैदल घूमकर जनता में विश्वास पैदा करें। योगी ने अपने ट्वीट में कहा है कि प्रदेश में कानून का राज कायम करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। योगी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘अधिकारी राशन माफियाओं, खनन माफियाओं, गो माफिया एवं वन माफियाओं के विरुद्ध अभियान शुरू करें। किसी जनपद में अगर भूख या बीमारी से किसी व्यक्ति की मौत हुई तो संबंधित जिलाधिकारी और सीएमओ दंडित होंगे।’’
मुख्यमंत्री ने कहा है कि गन्ना किसानों के पुराने बकाए का 15 दिन के अंदर भुगतान कराया जाए। उन्होंने ट्विटर पर प्रदेश सरकार के अधिकारियों के लिए अलग-अलग निर्देश भी जारी किए।
योगी ने अपने ट्वीट में कहा है कि नवरात्र पर सभी शक्तिपीठों पर विशेष सफाई, शुद्ध पेयजल, छाया, सुरक्षा तथा अस्थाई शौचालयों का निर्माण कराया जाए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close