राष्ट्रीय

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को होली की बधाई दी

नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को देशवासियों को होली के त्योहार पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि रंगों का यह त्योहार भारतीय संस्कृति के विविध रंगों को एकजुट करता है। मुखर्जी ने एक बयान में कहा, “होली के शुभ अवसर पर सभी नागरिकों को मेरी शुभकामनाएं।” उन्होंने कहा, “वसंत के आगमन का प्रतीक यह पर्व सभी के लिए आशा, प्रसन्नता और कामनाओं की पूर्ति का अग्रदूत है। रंगों का यह त्योहार एकता के इंद्रधनुष में भारतीय संस्कृति के विविध रंगों का समुच्चय है।” राष्ट्रपति ने कहा, “इस दिन हमें जरूरतमंदों और वंचितों में खुशियां फैलाने का काम करना चाहिए। यह त्योहार सभी लोगों के बीच भाईचारा और सौहाद्र्र को मजबूत करता है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close