Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

विमान से दुनिया का चक्कर लगाकर सितारा बनी उत्तराखंड की बेटी

kshamta-bajpai_1457474416उत्तराखंड। हाल ही में ऑल वुमेन फ्लाइट ने दुनिया का चक्कर लगाकर सबसे लंबी फ्लाइट का रिकॉर्ड बनाया, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ। उसे उत्तराखंड की बेटी पायलट क्षमता वाजपेयी ने कमांड किया था। उत्तराखंड के वासियों के लिए यह गौरव की बात है।
इससे पहले भी क्षमता के नेतृत्व में ही एयर इंडिया ने करीब 14 हजार किलोमीटर लंबी ऑल वूमन फ्लाइट का रिकॉर्ड बनाया था। फ्लाइट को कमांड करने वाली कमांडर पायलट क्षमता वाजपेयी मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के चंडाक गांव रहने वाली महिला हैंं। लेकिन उनका जन्म दिल्ली में 1968 में हुआ था। उनके नाना वीरेंद्र दत्त सकलानी अपने समय में टिहरी के जाने-माने वकील थे।
क्षमता को भारत की तीसरी और उत्तराखंड की पहली महिला कमांडर होने का गौरव भी हासिल है। उनके जीजा और दिल्ली के प्रसिद्ध उद्योगपति भारत पांडे ने बताया कि उनका विवाह लखनऊ के कैप्टन सुशील वाजपेयी से हुआ। इस लिहाज से लखनऊ से भी इनका रिस्ता पुराना है। हर कामयाबी के बाद क्षमता उत्तराखंड की सरजमी पर जररूर आती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close