उत्तर प्रदेशप्रदेश

खेत की हालत देख सदमें में किसान की मौत, जाने पूरा मामला मौत

sitting-outside-the-family-and-relatives-of-the-deceased-farmers-house_1488824495

बांदा | उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पनगरा गांव में खेत में खड़ी गेहूं की फसल आवारा जानवरों के चर लेने से लगे सदमे में एक किसान की मौत हो गई। उपजिलाधिकारी ने यह जानकारी दी। उपजिलाधिकारी नरैनी डॉ. सी.एल. सोनकर ने बताया, “पनगरा गांव का किसान छकना प्रजापति (60) ने अपने दो बीघे खेत में गेहूं की फसल बोई थी और हर रात खेत में बसनेर कर उसकी रखवाली करता था। शनिवार-रविवार की रात उसके खेत पहुंचने से पहले आवारा जानवरों का झुंड गेहूं की पूरी फसल चर गए, जिससे उसे खेत में ही सदमा लग गया।”
उन्होंने बताया कि सुबह परिजनों ने इलाज के लिए किसान को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उपजिलाधिकारी का कहना है कि मृत किसान के आश्रितों को शासकीय नियमानुसार सहायता राशि मुहैया कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close