Main Slideराष्ट्रीय

सुषमा स्वराज ने पीड़ित सिख के पिता से बात की

sushma-17-11-2016-1479352218_storyimage

नई दिल्ली | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्होंने अमेरिका के वाशिंगटन में शुक्रवार को ‘नस्लीय हमले’ में घायल सिख नागरिक के पिता से फोन पर बात की। भारतीय मूल के 39 वर्षीय सिख नागरिक पर हमला शुक्रवार को वाशिंगटन के केंट शहर में उनके घर के बाहर हुआ। हमलावर ने कथित तौर पर यह कहते हुए गोली चला दी कि ‘मेरे देश से चले जाओ।’ उन्हें बांह में गोली लगी है। सुषमा ने ट्वीट कर कहा, “मुझे भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक दीप राय पर हमले के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैंने उनके पिता हरपाल सिंह से बात की।”
सुषमा ने कहा, “उन्होंने मुझे बताया कि उनके बेटे को बांह में गोली लगी है। वह खतरे से बाहर हैं और उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।” हमलावर श्वेत बताया जा रहा है, जिसने आंशिक रूप से अपना चेहरा ढका हुआ था। किंग5 टीवी के मुताबिक, घटना की जांच नस्लीय अपराध के तौर पर की जा रही है। पुलिस ने संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) से भी मदद मांगी है।
अमेरिका में गुरुवार को एक अन्य नस्लीय हमले में दक्षिण कैरोलिना के लैंकेस्टर में भारतीय मूल के कारोबारी हरनीश पटेल की हत्या कर दी गई थी, जबकि 22 फरवरी को कंसास के ओलेथ में हुए ‘नस्लीय हमले’ में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की मौत हो गई और एक अन्य भारतीय नागरिक आलोक मदासानी घायल हो गए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close