Main Slideराष्ट्रीय

केरल का बजट ऑनलाइन लीक

-kerala-budget-2015-inside-Kerala-assembly-photos50

तिरुवनंतपुरम | केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दल ने  राज्य विधानसभा में पेश किए जा रहे बजट को लीक बताते हुए सदन से बहिर्गमन किया। विपक्ष का आरोप है कि राज्य वित्त मंत्री थॉमस इसाक द्वारा सदन में पेश 2017-2018 बजट ऑनलाइन लीक हो चुका है, जिस वजह से इसकी विश्वसनीयता समाप्त हो गई है। विधानसभा में सुबह नौ बजे वित्त मंत्री ने अपना संबोधन शुरू किया, लेकिन पूर्वाह्न 11.22 बजे विपक्षी दल के नेता रमेश चेन्निथला ने उन्हें रोकते हुए सदन को बताया कि बजट पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुका है और इसाक जो बोलने जा रहे हैं, वह सोशल नेटवर्किं ग साइट पर पहले ही प्रचारित हो चुका है।
चेन्निथला ने कहा, “इस तरह की घटना पहली बार हो रही है और यह बहुत ही गंभीर मामला है। इसाक सोशल मीडिया पर बहुत ही सक्रिय हैं और इस घटना के लिए उनका कार्यालय पूरी तरह से जिम्मेदार है।” हालांकि, इसाक ने कहा कि वह इससे वाकिफ नहीं हैं।
इसाक ने कहा, “मैं अपना बजट पेश करने के बाद जरूर इसका जवाब दूंगा। मैं सदन के अध्यक्ष को भी इससे अवगत कराऊंगा।” राज्य के बजट के ऑनलाइन लीक होने पर खफा कांग्रेस सदस्यों ने सदन में नारेबाजी की और बाद में सदन से बहिर्गमन कर गए। अर्थशास्त्री से नेता बने इसाक ने अपना आठवां बजट पेश किया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close