अन्तर्राष्ट्रीय

सीरियाई सेना का पल्मायरा पर दोबारा कब्जा

ca8740af-dc90-4ce9-9c9d-624516848ab2

काहिरा । जनरल स्टाफ ऑफ सीरियन आर्मी ने गुरुवार को कहा कि उसने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे से सीरिया के प्राचीन शहर पल्मायरा पर दोबारा नियंत्रण स्थापित कर लिया है। पल्मायरा में कई महीनों से सीरियाई सेना और आईएस के बीच भारी संघर्ष जारी है सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना के मुताबिक, “हमारे सुरक्षाबलों ने पल्मायरा और आसपास के क्षेत्र पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है।”
पल्मायरा पर आईएस के कब्जे के तीन महीने बाद गुरुवार को ईरान और रूस की सेनाओं की टुकिड़यां पल्मायरा पहुंची। सेना के मुताबिक, आईएस आतंकवादियों को पल्मायरा से खदेड़ना आतंकवादी संगठन के लिए एक जबरदस्त झटका है। युद्ध निगरानी समहू के मुताबकि, इससे पहले आईएस के अधिकतर लड़ाके पल्मायरा से भाग खड़े हु थे।
ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरिया ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, आईएस ने पल्मायरा पर दोबारा कब्जा करने के लिए शहर के कई हिस्सों में बारूदी सुरंग लगा रखी थी।
सना के मुताबिक, सेना की इंजीनियरिंग इकाइयों ने कई विस्फोटकों को ध्वस्त कर दिया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close