अन्तर्राष्ट्रीय

मलेशिया में उत्तर कोरिया के नागरिकों को अब वीजा बिना प्रवेश नहीं

kim-jong_650_1030141_145214226268_650x425_010716102142

कुआलालंपुर । मलेशिया के उपप्रधानमंत्री अहमद जाहिद हामिदी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया के नागरिकों के लिए अब बिना वीजा प्रवेश वर्जित है। अहमद जाहिद ने कहा कि उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई की मलेशिया हवाईअड्डे पर हत्या के मामले में पकड़े गए उत्तर कोरिया के केमिस्ट के बारे में मंत्रालय के कानूनी सलाहकार और अटॉर्नी जनरल चैंबर्स से ब्यौरे का इंतजार है।
उन्होंने कहा, “हमें अगले कुछ घंटों में पता चल जाएगा कि इस शख्स को रिहा किया जाएगा, उसकी जांच होगी या उसे प्रत्यर्पित किया जाएगा।” रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया के री जोंग चोल का रिमांड आदेश शुक्रवार को समाप्त होने के बाद उसके पुलिस हिरासत से रिहा होने की संभावना है।
गौरतलब है कि यह कदम 13 फरवरी को कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर किम जोंग नैम की हत्या के मद्देनजर उठाया गया है। नैम पर वीएक्स नर्व एजेंट नामक विषाक्त रसायन से हमला किया गया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close