Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

अखिलेश ने मोदी पर साधा निशाना, हम रमजान व दिवाली में नहीं करते भेद

x_1487918655_749x421

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी लोग रमजान और दिवाली में भेद नहीं करते। हम विकास की बात करते हैं और भाजपा वाले श्मशान व कब्रिस्तान की बात कर रहे हैं। फैजाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि मोदी गंगा और सरयू नदी की कसम खाकर बताएं कि वाराणसी को 24 घंटे बिजली मिल रही है या नहीं?
अखिलेश ने जनसभा में उड़ी भीड़ से कहा, “हम उप्र में सरकार बनाना चाहते हैं, इसलिए हम आप लोगों से अपील करने आए हैं कि यहां के प्रत्याशी को जिताएं।” उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा, “बुआ से सावधान रहना, क्योंकि वह तीन बार भाजपा के साथ मिलकर रक्षाबंधन मना चुकी हैं।”
अखिलेश ने मायावती पर लोकसभा चुनाव में अपना वोट भाजपा को स्थानांतरित करा देने का भी आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा, “बसपा में बिना पैसे के टिकट नहीं मिलता। उस पार्टी से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं?” कांग्रेस के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा, “अब साइकिल के हैंडल पर हाथ आ गया है तो उप्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close