उत्तर प्रदेशप्रदेश

मोदी जनता को धोखा देकर हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठे : लालू

Lalu-Prasad-Yadav-1

बहराइच । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बहराइच रैली में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। लालू ने कहा कि चुनाव नजदीक है, मोदी देश की जनता को धोखा देकर हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठ गए हैं, जो उस लायक नहीं थे। उन्होंने कहा, “अटल बिहारी को दवा खिलाकर लेटा दिया। हम लोगों की फूट से ये आगे बढ़ गया। यहां अब ऐसी गलती मत दोहराना।” राजद अधय्क्ष ने कहा, “मोदी ने कहा कि हमको गंगा मां ने बुलाया था। गंगा मां कब बुलाती हैं। हाथ चमकाकर अच्छे दिन आने की बात करता है। 15-15 लाख रुपये देने की बात कही थी, नहीं मिला। हर घर का खाता खुल गया, लेकिन 15 लाख रुपये नहीं आए।”
उन्होंने कहा, “बच्चे कहते थे मम्मी-पापा खाता खोल लो, हमारी पत्नी राबड़ी देवी ने भी पूछा था- क्या हम लोगों को भी पैसा मिलेगा?” पुराने दिनों को याद करते हुए लालू ने कहा, “आडवाणी ने भी रथयात्रा निकाली थी। मैंने उन्हें रोका था। भाजपा तोड़ने वाली पार्टी है। वह जब-जब ऐसा कुछ करेगी, हम उसे रोकने के लिए आगे आएंगे।”
लालू ने युवाओं को नौकरी देने के मोदी के वादे पर चुटकी लेते हुए पूछा, “क्या नरेंद्र मोदी ने सबको नौकरी दी? नहीं। किसानों के लिए भी बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन कुछ नहीं किया।” ये किसी के लिए कुछ नहीं करेंगे, सिर्फ करोड़ों रुपये का सूट पहनकर विदेश घूम आते हैं।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close