मनोरंजन

हिंदी फिल्मों में नायिका का चित्रण बदल गया

2015_9$largeimg218_Sep_2015_114152177

दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी का कहना है कि हिंदी फिल्मों में अभिनेत्रियों का चित्रण बदल गया है, जो सपष्ट नजर आता है। यह बदलाव सकारात्मक है। यह पूछे जाने पर कि सिनेमा ने किस तरह बदलाव लाने में योगदान दिया है, शबाना ने कहा, “मुझे लगता है कि अब बहुत अंतर आ गया है। पहले की फिल्मों में अभिनेत्री को ‘सती सावित्री’ की तरह सीधी-सादी आदर्श नारी के रूप में दिखाया जाता था। यह चित्रण अब पूरी तरह से बदल गया है।”
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 66 वर्षीया अभिनेत्री ने आज के दौर की अभिनेत्रियों विद्या बालन और आलिया भट्ट की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, “यदि आप आज की लड़कियों को देखें.. जैसा कि विद्या बालन अभिनीत कई फिल्मों से जाहिर हुआ है या जैसा कि युवा अभिनेत्री आलिया भट्ट ने किया है.. बदलाव हो रहा है। लेकिन निश्चित तौर भी अब भी बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।”
शबाना यहां लैक्मे फैशन वीक समर/रिसॉर्ट 2017 में एनजीओ क्रांति द्वारा पेश शो को समर्थन देने पहुंची थीं। इस शो में रेड लाइट एरिया से सुरक्षित बचाई गई महिलाओं की बेटियों ने रैंप वॉक किया।
शबाना ने शो खत्म होने के बाद आईएएनएस को बताया कि क्रांति का काम सच में क्रांतिकारी है। जिन लोगों को समाज ने हाशिये पर धकेल दिया, यह उनके जीवन में उजाला लाने का काम करता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close