अन्तर्राष्ट्रीय

चिली में जंगलआग के बाद पुनर्निर्माण कार्य शुरु

Michelle Bachelet

सैंटियागो । चिली की राष्ट्रपति मिशेल बाचेलेत ने कहा कि उनकी सरकार जंगलों में लगी आग के बाद पुनर्निर्माण कार्य शुरू करने के हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने मंगलवार को कहा, “हमने आपातकाल, अग्निशमन, लोगों का जीवन बचाने सहित कई चरणों की पहचान की है। हमें मिलकर प्रयास करने होंगे और इन चुनौतियों को और जटिल नहीं बनाना होगा। इस दिशा में समन्वय बहुत महत्वपूर्ण है।”
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी 61 क्षेत्रों में लगी आग अब भी सक्रिय है। 3,782 लोग बेघर हो गए हैं। 1,151 लोग अस्थाई आवासों में हैं, जबकि 1,025 घर नष्ट हो गए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close